अनुपम बने पटना के नगर आयुक्त
राज्य सरकार ने पटना के आयुक्त का तबादला कर दिया है। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अनुपम कुमार सुमन को नगर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त यचिव के पद पर तैनात सुमन को निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद को बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) को सचिव बनाया गया है। वहीं एक अन्य आदेश में अपर पुलिस अधीक्षक शीला ईरानी को पटना नगर में अपर नगर आयुक्त बनाया गया है।