अभिनेता रॉबर्ट अरामायो ‘एटर्नल ब्यूटी’ में नजर आएंगे

लंदन। अभिनेता रॉबर्ट अरामायो, क्रेग रॉबर्ट्स की आगामी रोमांटिक फिल्म ‘एटर्नल ब्यूटी’ में नजर आएंगे।अरामायो ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं।वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अरामायो फिल्म में सैली हॉकिन्स, डेविड थेउलीस, बिली पाइपर, पेनलोप विल्टन व एलिस लोवे के साथ शामिल होंगे।क्रेग रॉबर्ट्स फिल्म का लेखन व निर्देशन करेंगे। वह वर्तमान में वेल्स में फिल्म शूट कर रहे हैं।

Leave a Comment

45 − 35 =