आरक्षण में चोरी का विरोध करता है संघ-मोहन भागवत

संघ शिक्षा वर्ग में प्रवास के तीसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को सामाजिक समरसता के संदेश दिया। हालांकि,संघ प्रमुख ने तीसरे दिन भी मीडियाकर्मियों से परहेज किया लेकिन स्वयंसेवकों से बातचीत के दौरान स संघचालक ने कहा कि संघ आरक्षण का विारोधी नहीं, आरक्षण मंे हो रही चोरी का विरोध करता है। गुरूवार सुवह संघ शिक्षा वर्ग की व्यवस्था में लगे स्वयंसेवकों के साथ आयोजित बैठक में उन्होने यह बात कही। करीब 40 मिनट की बैठक में उन्होने भोजन व्यवस्था, स्वच्छता, आवास, सुरक्षा आदि विभागों के दायित्वधरी स्वयंसेवकों की कुशलता की सराहना की। परेशनी के समय धैर्य से काम लेने की जरूरत पर बल दिया। एक स्वयंसेवक ने आरक्षण के संबंध में फैली भ्रांतियों पर सवाल उठाया। पूछा कि वंचित तबके के घरों में जाते हैं, तब उनका सवाल होता है कि संघ आरक्षण विरोधी है, ऐसे में संघ के संवाद का क्या फायदा है। सर संघचालक ने जवाब दिया कि संघ आरक्षण विरोधी नहीं है, आरक्षण में हो रही चोरी की चिंता करती है। संघ वैसे जरूरतमंद तबके की चिंता करता है, जिन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए।
saloni