इंडियन बाॅक्सिंग टीम के मैनेजर -पटना के राजीव कुमार सिंह

रुस में 5 से 13 जून तक होने वाली 20वीं इंटरनेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम में पटना के राजीव कुमार सिंह मैनेजर बनाए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रहे राजीव बाॅिक्संग एसोसिएशन आॅफ बिहार के सचिव सह बाॅक्सिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के संयुक्त सचिव और पूर्व मध्य रेल में मुख्य टिकट निरक्षक हैं। वे टीम के साथ मंगलवार शाम दिल्ली से रुस के कशपिश्क रवाना होंगे। राजीव ने कहा कि भारतीय टीम चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी। राजीव की इस उपलब्धि पर सांसद रामकिशोर सिंह,सांसद अजय निषाद,विधायक तारकेश्वर प्रसाद , राज्य कब संघ के सचिव कुमार विजय,बास्केटबाॅल एसोसिएशन के सचिव सुशील कुमार,जूडो संघ के सचिव राम उदय सिंह,रग्बी एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योती आदी ने बधाई दी हैं।
ishika