कपिल शर्मा की बायोपिक बनाना चाहते हैं ये डायरेक्टर

‘संजू’ को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड स्टार्स पर बायोपिक का दौर शुरू हो गया है. वैसे भी फैंस अपने पसंदीदा सितारे की जिंदगी से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं. इस कड़ी में एक फिल्ममेकर ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की जिंदगी पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है. फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ के निर्देशक विनोद तिवारी जल्द ही कपिल शर्मा की बायोपिक फिल्म लेकर आनेवाले हैं. उनकी इच्छा है कपिल खुद अपनी भूमिका निभायें. उन्होंने कहा,’ अगर कपिल अपना किरदार निभाये तो मुझे खुशी होगी, नहीं तो उनके रोल के लिए कृष्णा अभिषेक फिट बैठेंगे क्योंकि दोनों अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हें और वे कपिल के कैरेक्टर के साथ न्याय करेंगे.