चीन के प्राकृतिक गैस पाइपलाइन विस्फोट
चीन के गोइझू प्रांत में एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन विस्फोट में 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शाजी में रविवार रात को पेट्रोचाइना द्वारा संचालित पाइपलाइन के एक भाग से गैस लीक हो गई, जिसके बाद विस्फोट और आग लग गई।पाइपलाइन स्वत: बंद हो गई। आग पर सोमवार सुबह काबू पाया जा सका।इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन घायलों में आठ की हालत गंभीर है।गैस लीक मामले की जांच की जा रही है।