छठ पूजा का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की जाएगी पूजा

देश में रविवार से शुरू हुए छठ पर्व का मंगलवार को तीसरा दिन है। बिहार समेत देश के कई राज्यों में आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ का त्योहार मनाया जाएगा। जिसके लिए बड़ी संख्या में महिला घाटों पर इक्ट्ठा होकर पूजा-अर्चना करेंगी। बुधवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन होगा। इस साल छठ पर्व 11 से 14 नवंबर तक मनाया जा रहा है। बिहार के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल में भी छठी मइया को पूजा जाता है। इस पर्व की खासियत यह भी है कि इसमें धार्मिक भेदभाव, ऊंच-नीच, जात-पात को भुलाकर लोग एक साथ जलाशयों में मनाते हैं। इस पर्व में अमीर-गरीब सबको मिट्टी के चूल्हे पर ही प्रसाद बनाना होता है। प्रसाद में भी मौसमी फल, ईख, कंद-मूल आदि की प्रधानता होती है।

दिल्ली में प्रशासन ने छठ पूजा पर विशेष इंतजाम किए हैं। छठ के अवसर पर सभी स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में छुट्ठी की घोषणा कर दी गई है। साथ ही लोगों को ट्रैफिक से बचने के लिए पुलिस ने वजीराबाद पुल और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के आसपास न जाने की सलाह भी दी है। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को बाहरी रिंगरोड पर मुकरबा चौक से चंदगी राम अखाड़ा, वजीराबाद पुल, आईएसबीटी कश्मीरी गेट के आसपास की सड़कों, पुश्ता रोड (खजूरी खास/शास्त्री पार्क), कालिंदी कुंज पुल (दोनों तरफ से) समेत कुछ सड़कों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। उत्तराखंड सरकार ने भी छठ के मौके पर छुट्टी का एलान किया है।

Leave a Comment

80 + = 81