जिम्बाब्वे के क्रिकेटर वेतन नहीं मिलने से नाराज

जिम्बाब्वे के क्रिकेटरांे को तीन महीनों से सैलरी और 11 महीने से मैच फीस नहीं मिली है। इससे नाराज इन क्रिकेटरों ने आॅस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई सीरीज का बायकाॅट करने की धमकी दी है। खिलाड़ीयों ने अपने क्रिकेट बोर्ड जिम्बाब्वे क्रिकेट को बकाया सैलरी देने के लिए 25 जून तक का वक्त दिया है।
जिम्बाब्वे के खिलाड़ीयों को पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज की मैच फीस नहीं मिली है। ऐसे में उन्होंने आॅस्ट्रलिया और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज की ट्रेनिंग से भी इनकार कर दिया है। जिम्बाब्वे को इस साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचों की मेजबानी भी करनी है। जिम्बाब्वे के एक क्रिकेटर ने कहा, “सैलरी के नाम पर हमारे साथ मजाक किया जा रहा है। टीम के कुछ खिलाड़ी इंजर्ड हैं। उन्हें जरूरत के वक्त भी पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। टीम के बडे़ खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में हमें नहीं पता की किस तरह से आगे काम होगा।” वहीं, जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रवक्ता ने बायकाॅट की चेतावनी पर कहा कि बोर्ड इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “खराब आर्थिक स्थिति के कारण बोर्ड अपने खिलाड़ियों और स्टाॅफ को वेतन नहीं दे पाया है। हालांकि बोर्ड इसे सुलझाने की कोशिश कर रहा है।”क्रिकइन्फो के मुताबिक, तिम्बाब्वे पर 127 करोड़ रुपए का कर्ज है। उसने आईसीसी से और कर्ज की मांग की है, जिसपर निर्णय नहीं हुआ है।
vivek