‘जीरो’21 दिसंबर को होगी रिलीज

बई : अनुष्का शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म ‘ जीरो ‘ की शूटिंग पूरी कर ली है. निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारे भी हैं.अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया , आनंद एल राय और शाहरुख खान ने जो विश्वास दिखाया … कैटरीना कैफ जो बेहद शानदार हैं .. उन्हें बड़ी सी झप्पी.‘ जीरो ‘ की शूटिंग पूरी हुई.शाहरुख ने पिछले सप्ताह ही फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. वह फिल्म में एक बौने व्यक्ति के किरदार में हैं. फिल्म में आर माधवन भी नजर आएंगे. ‘ जीरो ‘ इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.