तालिबान हमले में 18 लोगों की मौत

काबुल. मध्य अफगानिस्तान के खुजा ओमारी जिले में एक सरकारी प्रतिष्ठान पर बुधवार की रात तालिबान लड़ाकों ने हमला कर दिया. इसमें तीन अधिकारियों (जिले के गवर्नर, खुफिया सेवाओं के निदेशक और पुलिस उपप्रमुख ) और 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी. गजनी प्रांत के पुलिस उपप्रमुख रमजान अली मोसेनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Leave a Comment

37 + = 46