पटना में बढ़ते शहरीकरण से रंगीन मछलियों की मांग बढी
काॅंच के मरतबान में रंगीन मछलियों को सजा कर अपन गेस्ट रूम में रखना आज फैशन का हिस्सा माना जाता है,और यही कारण है कि मछलियों का बाजार बढ़ता जा रहा है। आज कई बेरोजगार ईस व्यापार को अपना कर अपना जीविका चला रहें हैं।पटना में मछुआटोली इसके लिए प्रसिद्व है,लेकिन अब बेली रोड और कंकड़बाग में भी इसका विस्तार हो रहा है। कंकड़बाग के मछली रानी घर के संचालक विजय कुमार ने बताया कि 40 से 50 हजार का व्यापार होता है जिसमें 15 से 20 हजार की बचत होती है ।