पीएम मोदी ने अंगोला, अर्जेंटीना के नेताओं से की अहम चर्चा

पीएम मोदी ने चायना और रूस के राजनेताओं से मिलने के बाद अंगोला और अर्जेंटीना के राजनेताओं से भी मुलाकात की है. मोदी आज दक्षिण अ​फ्रीका के सफल दौरे से वापस लौट रहे हैं. ​ब्रिक्स सम्मेलन खत्म करने के बाद मोदी ने भारत निकलने से पहले दोनों देशों के राजनेताओं से अलग से करीब 30 मिनिट की मुलाकात की. बता दें कि भारत ने अंगोला को पुर्तगाल के शासन से मुक्त कराने में मदद की थी. अंगोला को 1975 में पुर्तगाली शासन से आजादी मिली है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी और अंगोला के राष्ट्रपति जोओ लौरेंको की एक तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की अंगोला के राष्ट्रपति जोओ लौरेंको के साथ द्विपक्षीय बैठक जोहानिसबर्ग में हुई. कारोबार, निवेश, कृषि, तेल, फार्मा, प्राकृतिक गैस और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा.

इसके बाद मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसो माक्री के साथ अलग द्विपक्षीय बैठक की. पीएमओ ने ट्वीट किया, अर्जेंटीना के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री के साथ चर्चा की. खास तौर से कृषि, फार्मासूटिकल और निवेश के क्षेत्र पर चर्चा हुई.

Leave a Comment

88 − 82 =