प्रथम विश्व युद्ध के भारतीय शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रथम विश्व में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दुनिया में शांति, सद्भाव तथा भाईचारे का माहौल कायम करने के प्रति एक बार फिर से भारत की वचनबद्धता दोहराई है। प्रथम विश्व युद्ध के सौ साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने हाल के फ्रांस दौरे के समय प्रथम विश्व युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देने की तस्वीर साझा की। इसके साथ ही उन्होंने नई दिल्ली की तीन मूर्ति चौक की तस्वीर भी साझा की है। यह तस्वीर इस साल जनवरी माह की है जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने तीन मूर्ति हाइफा चौक स्मारक पर भारतीय सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, जैसाकि हम आज भयानक प्रथम विश्व युद्ध के अंत के सौ साल पूरे होने को चिह्नित करते हैं, हम विश्व शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। हम सद्भाव और भाईचारे के माहौल के लिए काम करने के प्रति वचनबद्धता व्यक्त करते हैं ताकि युद्धों के कारण मृत्यु और विनाश न हो। प्रधानमंत्री मोदी ने 28 अक्टूबर का मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का एक अंश भी ट्विटर पर साझा किया है। इसमें उन्होंने कहा कि जब कभी भी विश्व शान्ति की बात होती है तो इसको लेकर भारत का नाम और योगदान स्वर्ण अक्षरों में अंकित दिखेगा। भारत के लिए प्रथम विश्व युद्ध एक महत्वपूर्ण घटना थी। सही मायने में कहा जाए तो हमारा उस युद्ध से सीधा कोई लेना-देना नहीं था। इसके बावजूद हमारे सैनिक बहादुरी से लड़े और बहुत बड़ी भूमिका निभाई, सर्वोच्च बलिदान दिया। भारतीय सैनिकों ने दुनिया को दिखाया कि जब युद्ध की बात आती है तो वह किसी से पीछे नहीं हैं। हमारे सैनिकों ने दुर्गम क्षेत्रों में, विषम परिस्थितियों में भी अपना शौर्य दिखाया है। इन सबके पीछे एक ही उद्देश्य रहा- शान्ति की पुन: स्थापना।