फन्ने खां का ट्रेलर रिलीज

मुंबई : एश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर यह साफ पता चलता है कि यह एक म्यूजिकल फिल्म है. एक आम लड़की के सपने की कहानी है जो गायक बनना चाहती है. पिता भी पहले इस सपने को जी चुके हैं और बेटी के सपने में उन्हें अपना सपना दिखता है. फिल्म अपने टाइटल की वजह से भी चर्चा में है. फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या फिल्म में उनकी ड्रेस की डिजाइन से संतुष्ट नहीं थी. फिल्म में उनका किरदार एक पॉप स्टार का है, ऐसे में उन्हें डिजायनर मनीष मल्होत्रा के डिजायन किये गये कपड़ों में भारतीयता झलक रही थी. उनके किरदार के हिसाब से ये कपड़े उनके रोल को सूट नहीं कर रहे थे. ऐश्वर्या को ड्रेस पसंद नहीं आई और उन्होंने पहले दिन ही शूटिंग से इनकार कर दिया. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट में क्रू मेंबर के घायल होने की खबर है. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सड़क पर हो रही थी और उसी दौरान एक मोटरबाइक क्रू मेंबर्स से जा टकराई. यह क्रू मेंबर कोई और नहीं बल्कि तीसरी असिसटेंट डायरेक्टर थीं. मिली जानकारी के मुताबिक, वे रोड क्रॉस कर रही थी और यह हादसा हो गया. चोट लगते ही वो नीचे गिर पड़ी और उन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. खबरें है कि वह पूरी तरह ठीक है और जल्द शूटिंग पर लौटी.दरअसल वे हेडफोन लगाकर चल रही थीं, जिस वजह से वे अपनी ओर आती बाईक का हॉर्न सुन नहीं पार्इं. बता दें कि फिल्माये जा रहे उस सीन में ऐश्वर्या राय टैक्सी को आवाज दे रही थी और एक्सीडेंट देखकर वे उस तरफ दौड़ी. हालांकि सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया.तीसरी बार ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम कर रहे हैं. अनिल ने कहा, शूटिंग शुरू करने के वक्त से लेकर खत्म होते तक मैं उत्साहित रहा. यह एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है. ऐश्वर्या और अनिल कपूर इससे पहले ताल और हमारा दिल आपके पास है में साथ काम कर चुके हैं. अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता कपूर गायक की भूमिका में हैं. कपूर ने बताया, मैं काफी खुश हूं क्योंकि मुझे दोबारा ऐश्वर्या के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. मैंने उनके साथ दो फिल्में की है. हमलोग साथ में अब तीसरी फिल्म कर रहे हैं.