फीफा वल्र्ड कप की तैयारी

64 मैचों के फीफा वल्र्ड कप की तैयारी के लिए 16 दिन में 56 फ्रेंडली मैच खेले जाएंगेयूएफा चैंपियंस लीग के साथ ही यूरोपीय फुटबाॅल का क्लब सीजन समाप्त हो गया है। चूकि यूरोपीय फुटबाॅल में सभी महादेश के दिग्गज खिलाड़ी शमिल होते हैं, लिहाजा इस फाइनल के साथ वल्र्ड लेवल पर भी क्लब फुटबाॅल मंे करीब 70-75 दिनों का ब्रेक आ जाता है। आमतौर पर खिलाड़ी इन दिनांे में आराम करते हैं और अगले सीजन के लिए खुद को तैयार करते हैं। लेकिन, 2018वल्र्ड कप ईयर है। चार साल में एक बार होने वाला फुटबाॅल का यह सबसे बड़ा टूर्नामेन्ट 14 जून से रूस में शुरू हो रहा है। लिहाजा, 15 जुलाई तक फुटबाॅल जगत का फोकस इंटरनेशनल मैचों पर शिफ्ट हो जाएगा। इसकी शुरूआत वल्र्ड कप वार्म अप मुकाबले से हो चुकि है। इन फ्रेंडली मुकाबलों के साथ हो चुकी है। इन मैचों को भी इंटरनेशनल मुकाबले का दर्जा हासिल है। वल्र्ड कप भले ही रूस में है, लेकिन, ये वार्म अप मैच अलग-अलग देशों में खेले जाएंगे। टीमें दो से चार फ्रेंडली वार्म अप मैच खेलेंगी।

Leave a Comment

− 1 = 1