फुटबाॅल सबसे संपन्न खेलों में से एक

फुटबाॅल पैसे की लिहाज से दुनीया के सबसे संपन्न खेलों में से एक है। इसके स्टार खिलाड़ी सालाना करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। मौजूदा समय में ब्राजील के नेमार, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबाॅलर हैं। जाहिर है तीनों महान खिलाड़ी हैं, तभी उन्हें इतने पैसे मिलते हैं। लेकिन, अपनी पीढ़ी में महान से महानतम तक प्रमोट होने के लिए तीनों की सबसे बड़ी जरूरत अब तक पूरी नहीं हुई है। वह जरूरत है फीफा वल्र्ड कप ट्राफी की। अब तक कमाए अरबों रुपए इन्हें इतिहास के पन्ने में पह स्थान नहीं दिला सकते, जो यह ट्राफी दिला सकती है। जाहिर है कि ये खिलाड़ी हर हाल में इसे अपने नाम करना चाहते हैं। इसलिए फीफा वल्र्ड कप सिर्फ प्राइज का नहीं, प्राइड का गेम है।
vivek