फ्रांसीसी अरबपति सर्गे डैसो का निधन
पेरिस । जेट निर्माता डैसो व ले फिगारो अखबार के मालिक तथा फ्रांसीसी अरबपति सर्गे डैसो का सोमवार को 93 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी कंपनी ने मिराज 2000 और डैसो रफाल जैसे फाइटर जेट भी बनाए। उनकी कुल संपत्ति करीब 1764.36 अरब रुपए थी।
vivek