बढ़ते पेट्रोल और डीजल पर लगाम के उपाय बताएगा नीति आयोग

नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को थामने के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने फाॅर्मुला सुझाया है। उन्होने कहा कि राज्यों को वैट में 10-15 प्रतिशत कटौती करनी चाहिए। इसके बाद भी उनका टैक्स कलेक्सन बजट के अनुसार होगा। ऐसा न करके वह जनता के साथ-साथ इकोनाॅमी को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। केंद्र को भी एक्साइज ड्यूटी घटाना चाहिए। केंद्र एक लिटर पेट्रोल पर 19.48 रु. एक्साइज ड्यूटी लेता है, जबकि राज्यों का औसत टैक्स 27 प्रतिशत है। केंद्र की प्रति लिटर एक्साइज ड्यूटी तय है, जबकि राज्य प्रतिशत में (वैट) टैक्स लगाते हैं। रेट बढ़ने के साथ राज्यों का प्रति लिटर टैक्स कलेक्शन बढ़ जाता है।
vivek kr.