रवांडा पहुंचे पीएम-मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं. इस दौरान वो रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को रवांडा पहुंच गए हैं. जहां उनकी मुलाकात रवांडा के राष्ट्रपति से हुई है.
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 7:30 बजे किगाली नरसंहार मेमोरियल सेंटर की यात्रा करेंगे. इसके बाद वह 8:45 बजे रुवरू मॉडल गांव की यात्रा करेंगे. 10 बजे भारत-रवांडा व्यारपार पर एक इवेंट होगा जिसमें पीएम मोदी अपने विचार रखेंगे. 10:50 बजे: एंटेबे के लिए रवाना होंगे. 1 बजे वह एंटेबे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. 1:25 बजे वह युगांडा के स्टेट हाउस पहुंचकर एक समारोह रिसेप्शन में शिरकत करेंगे.
वहीं 1:45 बजे वह युगांडा के राष्ट्रपति योवेई मुसेवेनी से मुलाकात करेंगे. 2:15 बजे वह प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करेंगे. वार्ता के बाद वह 3 बजे समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे और मीडिया को संबोधित करेंगे. 3:15 बजे वह युगांडा के राष्ट्रपति के साथ भोजन करेंगे. इसके बाद वह 7 बजे सामुदायिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.