वाराणसी में देश की पहली कंटेनर कार्गो सेवा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने पहुंच गए हैं। यह वाराणसी का उनका 15वांं दौरा है। वह यहां करीब 2500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले रामनगर बंदरगाह पहुंचे। वहां उन्‍होंंने रामनगर-हल्दिया जलमार्ग का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वाराणसी को पहला कंटेनर डिपो भी सौंपा है।

जल मार्ग विकास परियोजना के तहत हल्दिया वाराणसी और कोलकाता को जल रास्ते से जोड़ने के लिए फेज वन का कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर परियोजना की शुरुआत की। यह मल्टीमॉडल टर्मिनल देश का पहला नदी पर बनने वाला टर्मिनल है, जो 33 हेक्टयर में करीब 206.84 करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा है।

Leave a Comment

84 − 74 =