विश्वास मत से पहले एक और परीक्षा

भाजपा के पास 104 विधायक हैं, सत्ता रूढ़ कांग्रेस-जेडीएस 117 के समर्थन का दावा कर रहे
कर्नाटक में सरकार बनाने में नाकाम रही भाजपा ने अब विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गंठबंधन के सामने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। विपक्षी दल भजपा के वरिष्ठ नेता एस कुमार ने गुरूवार को विधानसभा सचिव एस मूर्ति के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, 117 विधयकों के समर्थन का दावा कर रहे कांग्रेस-जेडीएस के गंठबंधन नें कांग्रेस के रमेश कुमार को उम्मीदवार बनाया है। चुनाव शुक्रवार दोपहर सवा 12 बजे होगा। कुमारस्वमी सरकार के वश्वास मत से पहले एक शक्ति परीक्षण करवाने के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है।बेंगलुरू से पांचवी बार विधयक बने सुरेश कुमार ने भजपा के प्रदेशाध्यक्ष बीएस येद्यियुरप्पा के निर्देश पर नामांकन दाखिल किया है।जब पुछा गया कि 104 विधायकों के समर्थन से वह कैसे जीतेंगे, तो सुरेश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद आपको पता चल जाएगा।

vivek kr.

Leave a Comment

46 − = 41