सिंगापुर में मोदी ने भारतीय रुपे कार्ड एप लांच किया

इंडिया-सिंगापुर इंटरप्राइज एंड इनोवेशन एक्जीबिशन में पहुंचे मोदी सिंगापुर पहुंचे। यहां उन्होंने बिजनेस एंड कम्युनिटी इवेंट में पहुंच कर लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय रुपे कार्ड एप भी लाॅन्च किया है। उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगापुर कि कामयाबी इसके बहु-सांस्कृतिक समाज में निहित है। बिजनेेस एंड कम्युनिटी इवेंट के दौरान पीएम मोदी नें कहा कि जब भारत ने दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोले, वो पूर्व की तरफ बढ़ा तो सिंगापुर उसका दोस्त बन गया। भारत और आसियान के बिच एक पुल भी बना। उन्होंने कहा कि भारत में इस समय स्थिति बदल चुकी है।

Leave a Comment

+ 61 = 62