हिन्दू हो सकते हैं अल्पसंख्यक

जम्मू-कश्मीर और पंजाब सहित आठ राज्यों में हिन्दूओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की तैयारी चल रही है। ऐसा होता है तो जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों व पंजाब में सिखों से अल्पसंख्यक होने का दर्जा छिनने की नौबत आ सकती है। ऐसे में उन्हे इस मद की सरकारी मदद भी नहीं मिल पाएगी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इस संबंध में एक विशेष कमेटी गठित की हैं। यह कमेटी विचार के लिए 14 जून को एक बैठक करेगी। बैठक में इस मसले पर फैसले के बाद आयोग केंद्र को सिफारिश भेजेगा।