झारखंडः शुरू हो गयी हैं तैयारियां श्रावणी मेले की

रांची : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में गुरुवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों के सचिवों और डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा की. इस संबंध में आइजी अभियान सह प्रवक्ता आशीष बत्रा ने बताया कि पिछले श्रावणी मेला की तरह इस बार भी उसी अनुपात में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती मेला में की जायेगी. इसमें जैप, जिला बल के अलावा होमगार्ड के जवान भी शामिल होंगे. मेला 25 जुलाई को शुरू होगी, जबकि इसका समापन 26 अगस्त को होगा. उक्त अवधि में बिहार से सटे झारखंड के बॉर्डर दुम्मा से लेकर मेला परिसर होते हुए बाबा मंदिर और फिर वहां से बासुकीनाथ तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जायेंगे. मेला क्षेत्र में अस्थायी तौर पर पुलिस थाना, टीओपी और यातायात थाने खोले जायेंगे. इनकी तादाद करीब 25 होगी. वायरलेस सेट से लैस होंगे जवान : आइजी ने कहा कि बाबा मंदिर, बासुकीनाथ मंदिर और पूरे मेला परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी लगाये जायेंगे.

Leave a Comment

+ 58 = 68