बिहार को मिलना चाहिए विशेष दर्जा- रामविलास

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि आधार से राशन कार्ड को जोड़ने पर देश में 2.62 करोड़ फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए। इससे सरकार को 17 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई। उन्होने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग का समर्थन किया।कहा बिहार पिछड़ा राज्य है, इसलिए विशेष दर्जा मिलना चाहिए। लोजपा शुरू से ही विशेष राज्य का दर्जा के पक्ष में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे है। वे मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे।उन्होने कहा कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों से पहले राशन कार्ड के आधार पर वितरण की व्यस्था की गई थी, लेकिन अब इसका डिजिटाइजेशन कर दिया गया है।पाॅश मशीन लगाई जा रही है। इसमें लाभुक के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। इससे फर्जीवाड़ा रोकने में सफलता मिलेगी। पाॅश मशीन लगाने के बाद कोई भी लाभुक अपने प्रदेश में कही से भी राशन उठा सकेगा। पीडीएस दुकानों में डाकर स्टेप डिलेवरी सिस्टम को राशन पहुंचने की सूचना एसएमएस आदि के माध्यम से दे दी जाती है।

Leave a Comment

17 + = 21