शाहपुर/आरा: शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात थाना के गश्ती दल को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कनैली गांव में राजू पांडे के खटाल में कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग एकत्रित हुए हैं।
अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने इसकी सूचना भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार को दी। इसके बाद उन्होंने एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र राय के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम में शामिल अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, पुअनि राकेश कुमार, दारोगा संजीव कुमार, नवीन श्रीवास्तव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर छापेमारी की। जहां से उन्होंने चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस 8 एमएम, तलवार एक, एक बाइक और 2800 रुपये नगद तथा तीन मोबाइल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसबन गांव निवासी विमलेश तिवारी व राजेश गोंड तथा चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकेश राय व शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली निवासी राजू पांडे शामिल है। अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार विमलेश तिवारी पर पहले पुलिस पर हमला समेत व अन्य कई मामले दर्ज है।