- राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती के अवसर पर बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन
- कोई बच नही पाएगा’ लालू-राबड़ी और तेजस्वी को समन जारी होने पर बोले सुशील मोदी
- दैनिक पंचांग
- 3 दिन पहले गर्दन पकड़ा था आज मंत्री के कंधे पर सिर रख कर चिपट गये नीतीश कुमार
- I.N.D.I.A का पैनिक रिएक्शन है महिला आरक्षण बिल-ललन सिंह
सोनपुर में 8 सितंबर से शुरू हो रही 21वीं सब जूनियर बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप

पटना: सोनपुर में 8 सितंबर से शुरू हो रही 21वीं सब जूनियर बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ पटना ने ट्रायल के तारीख की घोषणा कर दी है। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ पटना का ट्रायल 4 सितंबर को बालडविन एकेडमी (बाईपास स्थित धवलपुरा साउथ बेगमपुर पटना-9) में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ पटना के संयुक्त सचिव ज्ञान रंजन ने दी।
उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में वहीं खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2009 के बाद हुआ है। ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्कूल आई-डी कार्ड आदि के साथ मौजूद होना होगा। तभी खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने दिया जाएगा। इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र 15 साल से कम होना चाहिए।
रूपक कुमार को आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्समैन का अवार्ड दिया गया