मंत्री आलमगीर आलम के PS के ठिकानों पर छापेमारी में मिले 25 करोड़ कैश

राँची : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से आ रही है, जहां ईडी की टीम ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंत्री के पीएस के घरेलू नौकर के घर से 25 करोड़ रुपया कैश बरामद किया है। रांची के सेल सिटी समेत कुल 9 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर रही है। वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। बरामद कैश 25 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

लालू प्रसाद ने कहा नीतीश कुमार को अब कभी माफ नहीं करेंगे

WJAI की स्व नियामक इकाई WJSA का पुनर्गठन

ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। इसी टेंडर घोटाले में ईडी छापेमारी कर रही है।सोमवार की सुबह ईडी की टीम सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने की तलाशी ले रही है। वहीं ईडी की दूसरी टीम बरियातू इलाके में छापेमारी कर रही है। जिन लोगों के यहां ईडी की रेड चल रही है, उनमें कुछ राजनेता और अधिकारी भी शामिल हैं। सुबह-सवेरे एकसाथ 9 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment

59 − = 56