30 वें थल सेना प्रमुख आज सम्भालेंगे कार्यभार

नई दिल्ली: भारतीय थल सेना के प्रमुख मनोनीत किए गए उप सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार दोपहर देश के 30वें सेनाध्यक्ष के रूप में कमान सम्भालेंगे। वे मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का स्थान लेंगे। जनरल पांडे 30 दिन के सेवा विस्तार के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

क्रिकेट के फैंस हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उमड़ पड़े देशभर में जश्न का माहौल

जनरल द्विवेदी के सेनाध्यक्ष बनते ही थल सेना में अहम ‘जनरेशन चेंज’ (पीढ़ीगत बदलाव) नजर आएगा। यह सम्भवतः पहला अवसर है जब साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद जन्मा कोई व्यक्ति सेनाध्यक्ष का पद सम्भाल रहा है। अब तक बने सभी सेनाध्यक्ष भारत-चीन युद्ध के या तो साक्षी रहे हैं या उनका जन्म इस युद्ध से पहले हुआ है। निवर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल पांडे का जन्म भी 6 मई 1962 का है, जबकि भारत-चीन युद्ध 20 अक्टूबर से 20 नवम्बर 1962 के बीच लड़ा गया था।

 

Leave a Comment

− 2 = 3