कोरोना काल के बीच सारण में 54.19 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

सोनपुर में सर्वाधिक तो एकमा में सबसे कम रहा वोट प्रतिशत

छपरा

कोरोना काल के बीच हुए द्वितीय चरण के मतदान के दौरान कुल 54.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के सभी विधानसभा सीटों पर गुलाबी ठंढी के बीच शुरू हुए मतदान के बाद दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। 7 बजे सुबह प्रारम्भ हुए चुनाव कार्य के बाद शुरुआत में कम संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए निकले लेकिन दिन बढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या बूथों पर बढ़ने लगी। संध्या 6 बजे चुनाव समाप्ति के उपरांत जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आकड़े के अनुसार सोनपुर में सर्वाधिक 58 प्रतिशत, परसा में 56.78, माँझी में 55, तरैया में 54.3, बनियापुर में 53.89, मढ़ौरा में 54, छपरा, अमनौर, गरखा में 53 प्रतिशत तथा एकमा में 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट मशीन को तकनीकी गड़बड़ी के कारण बदला गया अन्य सभी जगहों पर ईवीएम मशीन से सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया गया।

Report by: A.N.singh

Leave a Comment

80 − 73 =