आरा : श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा दिन प्रातः स्मरणीय परम पूज्यपद जगतगुरु श्री राधा मोहन देवाचार्य जी के मुखारविंद से बड़ी सुंदर कथाएं हुई जिसमें महाभारत पर्व से कुछ कथाएं हुई जो भीष्म पितामह के विषय में उन्होंने कहा इसके बाद राजा परीक्षित की जन्म और उनकी कलयुग से सामना और इसके बाद राजा परीक्षित के सांप काटना यह सारी बताएं बड़ी विस्तार और सुलझे हुए शब्दों में उन्होंने कहा|
बड़ी प्रसन्नता हुई यहां के ट्रस्ट मंदिर जटवार भट्ट के जितने भी लोग हैं बहुत-बहुत आभार प्रकट किया हमको और इन्होंने इसी के साथ राजा परीक्षित की अगली कहानी जो सुखदेव जी ने राजा परीक्षित को सुनाया है उसे कहानी का विस्तार कल होगा इसी के साथ-साथ भागवत का संपन्न भागवत संपन्न हुआ इस कथा में दानापुर से श्री लक्ष्मी देवी और आरा से राजेंद्र परिहार जी उपस्थित थे जिसका सूचना जनसंपर्क अधिकारी कुमार विनय ने दिया ट्रस्ट का जेठवार भट्ट ग्राम के श्री राजकिशोर राय श्री राकेश टुनटुन राय रंजन राय श्री छोटन राय बैजू कुमार चंद्रवंशी भी उपस्थित थे |