ए.एन. कॉलेज, पटना के बी.एड. विभाग 23 -25 सत्र प्रारम्भ

03/07/23 को बी.एड विभाग, ए.एन. कॉलेज के सत्र 23-25 का उन्मुखी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बाबू अनुग्रह नारायण सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि से प्रारंभ हुआ। दीप प्रज्जवन के बाद विभागीय बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

छात्रों के बीच चित्रांकन, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार नए छात्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षक बनना बड़े दायित्व का कार्य है। आपलोग बी.एड. पाठ्यक्रम में नामांकन लेकर इस महत्त्वपूर्ण दायित्व को अपने ऊपर लिया है, यह बहुत बड़ी बात है। ध्यान से पढ़ें और स्वयं को गढ़ें।
इनसे पहले विभागाध्यक्ष डॉ. रीता सिंह ने छात्राध्यापकों का स्वागत किया और गुरु-शिष्य परम्परा पर प्रकाश डाला। समन्वयक डॉ. विनोद कुमार झा ने भी बच्चों को संबोधित किया।

राष्ट्रीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 13 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका का भव्य समापन समारोह संपन्न।
धन्यवाद ज्ञापन विभागीय शिक्षिका डॉ अन्नपूर्णा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में सभी फैकेल्टी डॉ. संतोष कुमार, श्री राजेश कुमार , डॉ. नीता सिंह, श्रीमती अमृता सिंह और शिक्षकेत्तर कर्मचारी श्री अमित कुमार, श्री आदर्श कुमार, राजेश्वरी हेम्ब्रेम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

+ 61 = 71