देश में किसानों की दुर्दशा देखकर रो रही होग्री बापू की आत्मा

पटना: आम आदमी पार्टी, बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी, बबलू प्रकाश ने कहा, केंद्र सरकार और बिहार सरकारके विकास के एजेंडे में किसान-मजदूर” नामक प्राणियों के लिए कोई संवेदना नहीं दिख रही हैं, संवेदना एक नाम पर सिर्फ भाषण है, अगर संवेदना होती तो अब तक प्रकृति आपदा से तवाह बिहार के किसानों का बैंक कर्ज अब तक माफ करें देती बिहार सरकार। चंपारण सत्याग्रह का आज 101 वर्ष पूरे हुए लेकिन देश के किसानो की दुर्दशा देख बापू” की आत्मारो रही होगी..महराष्ट्रमध्य प्रदेशपंजाब के किसानो की तरह अब बिहार के किसान भाई भी पिछले कुछ वर्षो से आत्मदाह व आत्महत्या करने लगे हैं । बिहार के किसानों के परेशानी को देखते हुएआम आदमी पार्टी बिहारसूबे के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से  मांग करती है की चंपारण सत्याग्रह 101 शताव्दी वर्ष के मौके पर बिहार के अन्नदाता किसान भाइयों का बैंक कर्ज माफ़ करे और प्रकृति आपदा से तबाह हुए फसलों का क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि का जल्द भुगतान करें।

Leave a Comment

9 + 1 =