अखिल भारतीय मकान मालिक किराएदार सामंजस्य मंच का चलंत विचार-विमर्श

दिनांक 20 मई 2020 बुधवार 3:00 बजे पाटलिपुत्र खेल परिसर के सामने चलंत विचार-विमर्श की गई जिस विमर्श में पटना के भिन्न-भिन्न जगहों से मकान मालिक, किराएदार व्यापारी ,दुकानदार कोचिंग संस्थान के मालिक हॉस्टल मालिक एवं लाॅज मालिक आदि शामिल हुए जिसमें फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखते हुए सरकार के नियमों को पालन करते हुए अखिल भारतीय मकान मालिक किराएदार सामंजस्य मंच के अध्यक्ष डॉक्टर सुंदरकांत चौधरी के नेतृत्व में विमर्श संपन्न हुई ,जिसमें सभी लोगों ने अपनी जीवंत और ज्वलंत मुद्दों को अभिव्यक्ति प्रदान किया.इस चलंत — विमर्श में वर्तमान समय में कई प्रकार के जीवंत और ज्वलंत मुद्दे सामने आए । जो कोविड-19 से जुड़े समस्याएं हैं । सुंदरकांत चौधरी ने इस बैठक के माध्यम से सभी को जानकारी देते हुए , बताएं कि वर्तमान समय में , और विगत महीनों से काफी प्रयास के फलस्वरूप सरकार के सभी अंगों को इस व्यापक आक्रांता परिस्थिति से अवगत कराया गया । जिसमें महामहिम राज्यपाल बिहार , माननीय मुख्यमंत्री बिहार , मुख्य सचिव महोदय , बिहार पुलिस महानिदेशक महोदय , पटना जिला अधिकारी महोदय एवं पटना वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को इस बाबत जानकारी आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया । जिसमें आए दिन समस्याएं नहीं प्रकट हो उसके लिए कई प्रकार की समाधान हेतु सुझाव निवेदित किया गया। मंच के महासचिव श्री दीपक कुमार जी ने और कई समस्याओं के समाधान हेतु अवगत कराएं मौके पर संस्था के सचिव गणितज्ञ रूपेश कुमार विहार सरकार से अनुरोध किया की मकान मालिक एवं किराएदार के बीच सामंजस्य को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाए साथ ही मंच के कई प्रकार के संभावनाएं से सभी को अवगत कराया जिसमें समस्या का समाधान कैसे हो उस पर वृहद विमर्श की गई। गंगा जी ने आए दिन इस प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए उन्होंने अपने सुझाव दिए। शिशिर कुमार ठाकुर ने पिछले दिनों कई जगहों के तकरार से मंच के पदाधिकारी को अवगत कराया। चलंत विमर्श में कई पटना के कई इलाके से बुद्धिजीवियों समर्पित कार्यकर्ताओं की महती उपस्थिति जो शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए सरकार के नियमों को पालन करते हुए विमर्श में शामिल हुए । उपस्थित सदस्यों में इंजीनियर संजय कुमार सिंह ,अमित कुमार, कुंदन कुमार शर्मा, पंकज कुमार झा, विक्रम कुमार झा, अनु कुमारी प्रज्ञा सिंह ,गुलजार देवी अमित कुमार ,राजा बाबू, विपिन कुमार सिन्हा ,एमके मिश्रा, एम के पांडे, प्रीतम कुमार अनंत कुमार, इत्यादि शामिल हुए ।सभी सदस्यों के द्वारा कई प्रकार की सुझाव दी गई जो मंच के पदाधिकारियों के द्वारा इस सुझाव को मंच के बीच रखने का आश्वासन दिया और समस्या से समाधान की ओर परिणत होने की संभावना व्यक्त की ।इस कार्यक्रम में हर सदस्य व्यापक रूप से एक जुटता दिखायी।

Leave a Comment

+ 88 = 93