लॉक डाउन में युवा छात्रों के बीच ऑन लाइन क्लासेज से शिक्षा की ज्योति जला रहा है एम्बिशस ग्रूप

बिक्रम का रमण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एम्बिशस ग्रूप

Report By: Nishant kumar

बिक्रम : कोरोना महामारी बीमारी में जहाँ पूरा देश लॉक डाउन में है और इस समय सभी शिक्षा संस्थान बंद है जिसके वज से बच्चों की पढ़ाई में काफी दिखते आ रही है लेकिन इन सभी से अलग रमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एंबिशस ने ऑनलाइन क्लासेस शुरुआत की है जिसमें नवम,दशम एवं इंटर के युवा छात्रों के लिए सभी विषयों का निःशुल्क क्लासेज दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए लॉक डाउन के बाद सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं।ऐसी परिस्थिति में ग्रामीण युवा छात्रों का इस संस्थान के माध्यम से कुशल मार्गदर्शन हो रहा है।संस्थान के चेयरमैन जनेश्वर सिंह ने बताया कि जब तक शिक्षण संस्थान बंद रहेगा तबतक बच्चों का ऑनलाइन क्लास चलता रहेगा।इस कार्य में सोलह शिक्षक, कैमरामैन स्वेच्छा से कार्य कर रहे हैं।इंटर में भौतकी ए एन सिंह,मिथिलेश सिंह,रत्नेश कुमार,रासायन एम के सिंह,अतुल कुमार,गणित अरविंद कुमार,अंग्रेजी रमेश तिवारी,गणेश कुमार एवं हिंदी सीबी मिश्रा देख रहे हैं।वहीं उक्त शिक्षकों के साथ दशम में बिजेंद्र कुमार,सुधीर कुमार, उदय कुमार,जितेंद्र सिंह,लव तिवारी,बिट्टू कुमार भी लगे हैं।स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों के लिए यह सबसे सुलभ विकल्प है।

Leave a Comment

+ 34 = 42