ए एन कॉलेज को मिलेगी जल बोर्ड की जमीन
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुग्रह नारायण कॉलेज में नवनिर्मित देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद बहुद्देशीय भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया।
अक्षरा सिंह बनीं जनसुराज की सदस्य
मुख्यमंत्री ने कॉलेज परिसर का भी मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि खाली जगहों में कॉलेज प्रशासन पठन-पाठन को लेकर जिस प्रकार का निर्माण कार्य चाहती है, उसमें सहयोग करें। भवन के विस्तारीकरण को लेकर इनकी कोई योजना है तो उस पर भी कार्य करें। अनुग्रह नारायण कॉलेज से हमारा पुराना लगाव है। जब हम विधायक और सांसद थे उस दौरान भी हम यहां टहलने आया करते थे। जब से हम सरकार में आये हैं तो अनुग्रह नारायण कॉलेज को बेहतर बनाने के लिये हरसंभव सहयोग दिया है। अनुग्रह नारायण कॉलेज बेहतर कॉलेज है, यहां पठन-पाठन सुचारू रूप से कराते रहें। कॉलेज परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और सभी चीजों का प्रबंधन व्यवस्थित ढंग से करें।
एन. सी. सी दिवस पर बालिका केडेटो की रैली