सरस्वती विद्या क्लासेस की संस्थापीका अनिता कुमारी-एक परिचय
पटना;- शास्त्री नगर सरस्वती विद्या क्लासेस की संस्थापीका अनिता कुमारी जी है जो कला के प्रति अपनी भावना को व्यक्त करती हैं उन्होंने समाज में कला को आगे बढ़ाने में काफी प्रोत्साहन दिया है इस संस्था में सुगम संगीत नृत्य गिटार तबला पेंटिंग सभी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है उनका उद्देश्य कला को एक नया मुकाम देना है उन्होंने कई गाने लिखी और गई हैं उन्होंने सावन के महीने में शिव भगवान का भजन स्वयं लिखी और गई हैं उन्होंने 15 अगस्त के उपलक्ष उन्होंने भारत देश में एक देश प्रेम की भावना को गीत में दर्शाई हैं|
इसे भी पढ़े –पत्रकार मनीष की हत्या शव बरामद
गाना का नाम मने देश प्रेम का लागा रोग है इसी तरह लगातार मेहनत कर कला के क्षेत्र मैं अपने गीतों के माध्यम से समाज में संदेश देने का कार्य करते रहती हैं।अनिता कुमारी का जन्म बेगूसराय में हुआ है उनका प्रशिक्षण पीजी तक हुआ है एसएम कॉलेज भागलपुर से।समाज में व संदेश देना चाहती हैं कि कर्म जीवन का एक स्रोत है जो खुद की मेहनत से बनाया जाता है और आगे सही दिशा मिले तो जीवन सार्थक हो जाता है ।अब यूट्यूब के माध्यम से देश भक्ति और शिव भजन प्रकाशित की हैं।दादाजी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री गलता जी की पुत्री अनिता कुमारी हैं इनके पिताजी का नाम श्री आशुतोष प्रसाद गुप्ता।विगत 10 सालों से कलाकारी यह कर रही हैं
Report by; Anup narayan