वार्षिक खेल – कूद प्रतियोगिता का आयोजन।

बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए अनेकों कार्यक्रम |

बिक्रम, :- बिक्रम के बाघाकोल स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में वार्षिक खेल – कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रोटरी क्लब ऑफ पटना के अध्यक्षा डॉ नीना कुमार, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना के निदेशक डॉ अरविंद कुमार के द्वारा मशाल जला कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया, विद्यालय के प्राचार्या डॉ नीना कुमार ने विद्यालय के झंडे को फहराया एवं प्रेसिडेंट प्रह्लाद एवं सारे हाउस के बच्चों द्वारा परेड की सलामी स्वीकर किया | उक्त अवसर पर विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में बास्केट रेस, बिस्किट रेस, वालीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कैरमबोर्ड, चेस, थ्री लेग रेस, गेट रेडी रेस आदि सहित अन्य कई खेलों का आयोजन किया गया | वहीं सभी खेलों के उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हरएक प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षको द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट आदि से सम्मानित किया गया | वही शिक्षकों के आयोजित 50 मीटर रेस में विज्ञान शिक्षक रंजीत कुमार प्रथम, संगीत शिक्षक कुणाल कुमार द्वितीय तथा हिंदी शिक्षक बिजेंद्र प्रसाद तृतीय स्थान हासिल किया जिसके लिए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया |
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अनेक ओ कान्हा, धीमे – धीमे, जय हो एवं सत्यमेव जयते जैसे अनेकों संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए |कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ नीना कुमार, कॉर्डिनेटर गोपाल विद्यार्थी एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे |

Leave a Comment

8 + = 14