दानापुर के पीपापुल घाट और नासरीगंज घाट पर प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग लगाया गया
दानापुर : आज भाजपा नेता भाई सनोज यादव और रंजीत यादव के नेतृत्व में दियारावासियों का एक प्रतिनिधिमंडल गांधी मैदान में सांसद रामकृपाल यादव से मिलकर बैरिकेटिंग को गलत जगह लगाने की शिकायत की।
इसे भी पढ़े –सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र से चल रही केंद्र सरकार- सुमीत श्रीवास्तव
लोगों ने सांसद को बताया कि राशन सामग्री सहित अन्य जरूरी सामान दियारा में ले जाने के लिए एक मात्र सहारा नाव है। बैरिकेटिंग बहुत आगे लगा देने के कारण लोगो को बहुत परेशानी हो रही है। सांसद ने आज पीपापुल घाट का दौरा कर बैरिकेटिंग के कारण लोगो को हो रही परेशानियों से रूबरू हुए। मौके से दानापुर के अनुमंडलाधिकारी को दूरभाष पर कहा कि लोगों की शिकायत वाजिब है।
इसका तत्काल समाधान निकाला जाना चाहिए और बैरिकेटिंग को घाट से नजदीक लगाया जाय। लोगों ने बताया कि मंदिर के पास बैरिकेटिंग लगाने से बहुत राहत मिलेगा। मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार, मुन्ना राय, तारकेश्वर मुखिया सहित कई लोग उपस्थित थे।