दिनांक 5 जून से 11 जून तक कजाकिस्तान अस्थाना शहर में आयोजित एशियन सैंबो प्रतियोगिता में आज आखिरी दिन स्पोर्ट्स सेंबो इवेंट में भोरिक सिंह यादव ने रजत पदक प्राप्त कर इतिहास रचा एवं एक नया कीर्तिमान स्थापित किया वही अभिलाषा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया इस प्रतियोगिता में उनका डबल ब्रांच हुआ इसी प्रतियोगिता में कॉम्बैट इवेंट में पहले वह कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी हैं |
आज स्पोर्ट्स 54 केजी वर्ग में सैंबो इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त कर डबल कांस्य पदक प्राप्त कर इतिहास रचा वही भोरिक सिंह यादव 88 केजी सैंबो स्पोर्ट्स इवेंट में फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान से हार कर रजत पदक प्राप्त कर देश का तिरंगा ऊंचा किया | भोरिक सिंह यादव को पहला मैच बाइ के रूप में मिला दूसरा मैच तुर्किस्तान से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया वही सेमीफाइनल मैच में इनके अपोनेंट चोटिल होने की वजह से समय पर नहीं आए इसलिए वॉकओवर दिया गया और फाइनल में प्रवेश किया वही फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान से हार कर रजत पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया इस वही अभिलाषा का पहला मुकाबला उज़्बेकिस्तान से हुआ जिसमें हार का सामना करना पड़ा एवं रीपैचेज राउंड में जीतकर कांस्य पदक प्राप्त किया | 71 केजी वर्ग में प्रिंस कुमार पांडे ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में कांस्य पदक मैच में कड़ी टक्कर देते हुए उन्हें आखिरी समय में हार का सामना करना पड़ा |
59 केजी में पूनम यादव कांस्य पदक मुकाबले में चोटिल होने की वजह से पदक से चुकी अभिजीत कुमार 88 केजी मुकाबले में सभी फाइनल राउंड में हार का सामना करना पड़ा बिहार से कुल पांच खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा लिए थे ज्ञात हो कि सैंबो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है एवं एशियन गेम्स में खेले जाने वाला खेल है इस उपलब्धि पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के माननीय मंत्री श्री जितेंद्र राय अपर मुख्य सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्रीमती हरजोत कौर बंहरा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्र संकरण निर्देशक सह सचिव पंकज राज शैंबो इंडिया के अध्यक्ष डॉ भागीरथ लाल महासचिव शिल्पी अरोरा सैंबो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव सह सैंबो इंडिया के वारिय उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ,किलकारी बिहार बाल भवन के निर्देशक ज्योति परिहार ,सहित बिहार के कई खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है कल उनका आगमन दिल्ली से बनारस हवाई जहाज से एवं बनारस से रेल मार्ग से शाम 7:00 पटना रेलवे स्टेशन आगमन होगा पटना रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्र संकरण स्वयं जाएंगे साथ में सैंबो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव विनय कुमार सिंह सहित कई खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी पटना रेलवे स्टेशन पर का स्वागत करेंगे ।