वाक् फार लाइफ डायबिटीज जागरूकता अभियान के लिए बड़ी उपलब्धि

आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ डायबिटीज जागरूकता अभियान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि आज मिली । झारखंड में वाक् फार लाइफ डायबिटीज जागरूकता अभियान की शुरुआत हमने कर दी है । मैं और आस्था फाऊंडेशन की टीम के सदस्य रांची के सभी बड़े कार्यालय में जाकर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों से मिलते है ऊनहै अपने इस मुहिम से जुड़ने की अपील करते हैं हालांकि कुछ दिक्कतें आती है किन्तु अधिकतर लोगों को है मुहिम पसंद आ रहा है और लगातार जुड़ रहे हैं । कोशिश है कि आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ डायबिटीज जागरूकता अभियान को एक एक लोगों के जहन में पहुंचा दिया जाए जिसकी सफलता हमें मिल रही है । इसी वाक् फार लाइफ डायबिटीज जागरूकता अभियान के दौरान कुमार संभव जी ने मुझे आमंत्रित किया रेडियो खांची 90.4 fm में आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे मुहिम को झारखंड के लाखों युवाओं तक पहुंचाने के लिए। रेडियो खांची दरअसल में झारखण्ड के लाखों युवाओं का रेडियो है जिसे झारखंड के लाखों युवा सुनते हैं । इसे रांची विश्वविद्यालय के मदद से प्रसारित किया जाता है । युवाओं को डायबिटीज के प्रति जागरूक करने का एक अच्छा मौका मुझे मिला । मैं धन्यवाद देना चाहूंगा रेडियो खांची से जुड़े सभी लोगों का खास आरजे रितु सुमन आरजे वैभवी साउंड इंजीनियर शानू प्रतीक टोप्पो प्रोग्रामिंग हेड कुमारसंभव डायरेक्टर डॉक्टर आनंद ठाकुर आरजे हर्ष राज । झारखंड के लाखों युवाओं तक डायबिटीज के बारे में जानकारी उससे बचाव के तरीके पहुंचाने के लिए एक बार पुनः सभी टीम को हार्दिक बधाई। आपसे एक ही निवेदन है कि अगर आपको थोड़ा भी अपने स्वास्थ्य की चिंता है तो आस्था फाऊंडेशन के चैनल को सब्सक्राइब कर हमशे जुड़े और आस्था फाऊंडेशन आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी हमेशा ।

Leave a Comment

89 + = 99