बहनों में खुशी की लहर बिहार डाक परिषद लेकर आया है राखी लिफाफा सौगात

पटना ;-आज डाकघर और इनकी सेवाएं लोगों की आवश्यकता ओं का प्रमुख अंग बन गया है भारतीय डाक केंद्र सरकार की एक अकेली इकाई है जो भारत में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे जन मानव की भावनाओं को स्पर्श करता है एवं विभिन्न सेवाएं सुचारू रूप से पहुंचाता है आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को प्रभावित करते हुए डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोगों को भरोसा और विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है डाकघर लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हर समय तत्पर रहता है|

कोरोना महामारी में भी सावन माह के प्रसिद्ध भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर बिहार परिमंडल द्वारा वाटरप्रूफ राखी लिफाफा उपलब्ध कराया जा रहा है घर बैठे बहन अपने भाई को इस अवसर पर राखी भेज सकती है हमारा डाक विभाग अपने सभी पोस्टमैन के माध्यम से बहनों के इस प्यार भरे बंधन को उनके भाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है इस अवसर पर विशेष विशेष रूट का प्रबंधन कर इन के माध्यम से दूर रात तक तथा अवकाश के दिनों में भी इसके वितरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा रहा है इसके साथ ही सभी तरह के पार्सल भी डिलीवरी देर रात तक की जाएगी जगह-जगह सर राखी स्टॉल लगाकर वाटरप्रूफ राखी लिफाफा की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है चयनित डाकघरों में वीर सैनिकों को भेंट स्वरूप विशेष पत्र पेटी का प्रबंधन किया गया है जिसके माध्यम से हमारे वीर सैनिकों को राखी उनके कार्यस्थल अर्थात बॉर्डर किसी भी बटालियन या कैंप तक पहुंचाया जाएगा आम जनता को इससे अवगत कराने के लिए इसकी सांकेतिक शुरुआत 5 महिला ग्राहकों द्वारा दिनांक 11 एक 2021 को की गई है |

सावन के पवित्र महीने को देखते हुए पूरे महीने ऋषिकेश और गंगोत्री के पवित्र गंगाजल का वितरण एवं विक्रय मतदान सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही साथ शिवालयों तथा मंदिरों में इसके लिए खासा काउंटर भी लगाए जा रहे हैं डाकघर रक्षाबंधन तथा शिव भक्तों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने हेतु दिन संकल्पित है सभी मंडलों के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी शाखा डाकघर उप डाकघर और प्रधान डांसर बहन भाई के इस त्यौहार में अपनी सहभागिता निभाने में तत्परता से काम कर रहे हैं आप सभी डाक विभाग की इस योजना का लाभ उठाते हुए हमें सेवा का अवसर प्रदान करें|

Leave a Comment

− 1 = 3