भाजपा के डिजीटल इंडिया रूप में मोकामा भी शामील
मोकामा।मोकामा में भाजपा नगर अध्यक्ष रोशन भारद्वाज के नेतृत्व में एक बैठक रखा गया इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ता पूरे मूड में चुनाव लड़ने की तैयारी में दिखें । भजपा नगर अध्यक्ष का कहना हैं कि मोकामा बीजेपी के समर्थको की संख्या बहुत ज्यादा है, और जितने संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मोकामा में है दिलोजान से मेहनत कर रहें हैं । वर्तमान युवा नेतृत्वकर्ता रोशन भारद्वाज के नेतृत्व में मोकामा बीजेपी काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है और इस बार सभी सदस्य से लेकर मतदाता में काफी उत्सुकता है, अगर भाजपा को टिकट मोकामा से मिलता है तो 100% विजय होने की पूर्ण संभावना युवा र्वग बताते हैं लेकिन देखना यह है यहां की मजबूत भाजपा और वोटर के उत्सुकता को प्रदेश व राष्ट्रीय टीम समझ पाती है या नहीं
रोशन भारद्वाज के नेतृत्व में भाजपा को buth लेवल से मजबूत करने हेतु प्रत्येक बूथ रविवार को रविवार बैठक रखा गया है साथ ही साथ जन समस्या निवारण हेतु स्टेशन रोड नगर परिषद के नजदीक पार्टी कार्यालय खोला गया है जिसमें जन समस्या निवारण हेतु अध्यक्ष से मिलने का 6:00 से 8:00 समय दिए हैं पार्टी को चुनाव में भारी मतों से विजय बनाने हेतु भारी मात्रा में मिस कॉल कर कार्यकर्ता को बनाया जा रहा है नगर अध्यक्ष 2 महीने का अंदर 40000 मिस कॉल से सदस्य बनाने का टारगेट लिए




