शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

पूरा भारत आज गमगीन है शोक में डूबा हुआ है देश का हर नागरिक अपने अपने तरीके से देश के जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है !
सृष्टि के सृजन में अपना असीम योगदान देने वाले भगवती स्वरूपा नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली और नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए पटना की तीन बहनों संचिता शर्मा जी ,मधुमिता जी और सुप्रिया जी ने अभी अभी पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में पहुँच कर अपना कीमती ब्लड डोनेट कर श्रद्धा के फूल अर्पित किए है !
(पटना की तीनों वीरांगनाओं के जज्बे को नमन )