पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में केवल अंग्रेजी में प्रश्नपत्र देने पर अभ्यर्थीयों ने किया हंगामा,परीक्षा स्थगित

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना द्वारा आयोजित होने वाली पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट 2020 मैं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भारी अनियमितता बरती गई जिसका मूल कारण हिंदुस्तान की मातृभाषा हिंदी साहित्य का शामिल ना करना रहा जिससे सभी छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश पैदा हुआ और परीक्षा का बहिष्कार कर सभी छात्र छात्राएं बाहर निकल आए जिसका नेतृत्व कर रहे छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तो हद हो गई कि इस वॉइस चांसलर को पता ही नहीं कि हमारा मातृभाषा क्या है ।

दरअसल पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन के लिए टेस्ट का आयोजन किया गया था। टेस्ट में केवल अंग्रेजी में ही क्वेश्चन पेपर दिया गया था। जिसे देखकर परीक्षार्थी भड़क गए। छात्रों ने इसका विरोध किया और देखते ही देखते पूरा कैंपस छात्रों से पट गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्रों को बीच नोकझोंक भी हुई। अंतत: यूनिवर्सिटी ने छात्रों के उग्र विरोध को देखते हुए अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित कर दी है।

Leave a Comment

− 5 = 5