वर्ग 1 से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा प्रणाली में बदलाव

राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में परीक्षा आयोजन को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है| वर्ग 1 से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा प्रणाली में बदलाव की घोषणा की गई है|शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया है कि यह बदलाव अगले साल यानी 2025 से लागू होगा| शिक्षा विभाग ने मासिक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है| अगले कैलेंडर वर्ष 2025 से मासिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा| वहीं त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा का संचालन होगा| कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाओं का आयोजन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा किया जाएगा|

गया में युवा विंग की पूरी कमेटी ने दिया सामूहिक इस्तीफा,चिराग पासवान को बड़ा झटका

पहले की तरह आंतरिक मूल्यांकन का आयोजन जारी रहेगा| जनवरी 2025 से प्रत्येक सोमवार को विद्यालय स्तर पर साप्ताहिक परीक्षा आयोजित की जाएगी|अगर सोमवार को छुट्टी है तब अगले कार्य दिवस में साप्ताहिक परीक्षा ली जाएगी| इसका रिजल्ट विद्यार्थी एवं अभिभावकों के साथ साझा किया जाएगा| इसके अतिरिक्त बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ग 9 से 12वीं तक के लिए ली जाने वाली परीक्षाएं जैसे प्रायोगिक, सेंटअप, एवं 10 एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा पूर्व की भांति ली जाएगी| शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि यह निर्णय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया को और बेहतर करने को लेकर किया गया है|

Leave a Comment

− 1 = 1