चार्ल्स डार्विन इंग्लिश हाई स्कूल ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

पटना : 21 जून दिन सोमवार को पटना सिटी स्थित चार्ल्स डार्विन इंग्लिश  हाई स्कूल के प्रांगण में। साहित्यक, सामाजिक ,सांस्कृतिक संस्थान युवा सँगम द्दारा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर कोरोना से बचाव पर परिचर्चा एवं बच्चों के बीच मास्क और साबुन का वितरण भी किया गया आज संस्थान के महासचिव श्री नरेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित योग दिवस पर सर्वप्रथम नरेन्द्र कुमार मिश्रा के साथ साथ युवा सँगम के संरक्षक शिव प्रसाद मोदी । ,उपाध्यक्ष संजय बुबना ,उपाध्यक्ष रितेश कमलिया राष्ट्रीय नव निर्माण मोर्चा के उपाध्यक्ष विनोद कुमार पाठक ,मोर्चा के महाश्चिव प्रांज्जल मिश्र ,, राष्ट्रिय निजी विद्यालय ,कोचिंग शिक्षक कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिन्हा जी ,प्रशांत झा,, ,विद्यालय की उपप्राचर्या तब्बसुम जहाँ ,राष्ट्रिय कलाकार संघ एवं न्याय न्यूज चैनल के रिपोर्टर मिंटू राज रॉक्सन एवं न्याय चैनल के हेड यर्थातअमर जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तद्पश्चात इन्ही पदाधिकारी एवं मेहमानों के द्दारा दीपप्रज्वलित एवं स्कूल की इंचार्ज अनीसा कुमारी,हर्षिता मिश्रा,काजल श्रीवास्तव के द्दारा गणेश वंदना गायन के साथ योग दिवस कार्यक्रम का उद्दघाटन किया गया|

यह भी पढ़े-इंजीनियरिंग के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के सुविधाओं के साथ कर सकेंगे पढ़ाई: सुमित कुमार

आज इस योग दिवस पर योग प्रशिक्षक के रूप में संस्थान के महासचिव नरेंद्र कुमार।मिश्रा ने प्रशिक्षण देते हुय सूर्य नमस्कार,,मण्डूक आसन ,,, आदि आसन करने विधि बताई वही भस्त्रिका,कपालभाति, वाह्य ,उज्जयी ,अनुलोम विलोम ,भ्रामरी ,उद्धगीत आदि प्रणायाम करने की विधि बताई भी और लोगो से करवाया भी फिर कोरोना से बचाव पर सजंय बुबना जी ,रितेश कमलिया जी ,शिव मोदी आदि जी ने अपनी अपनी राय भी रखी और कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी मेहमानों के द्दारा बच्चों एवं बड़ो के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया आज इस कार्यक्रम में सभी मेहमानों का स्वागत कार्यक्रम की व्यवस्था देख रही नफ़ीसा बानो , नेहा परवीन प्रीति मेहरोत्रा ने किया|

Leave a Comment

33 − 31 =