चैत्र नवरात्र

जय सियाराम : – सभी मित्रों को चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।
चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। इसमें इस बार अश्वनी नक्षत्र, स्वार्थ सिद्ध और अमृतसिद्ध तीनों योग एक साथ बन रहे हैं। यह नवरात्र 22 अप्रैल तक चलेंगे। चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा जीवन में सुख समृद्धि और शांति लाती है। कलश स्थापना, जौ बोने, दुर्गा सप्तशती का पाठ करने, हवन और कन्या पूजन से मां प्रसन्न होती हैं। मान्यता है कि इसी तिथि को ही सृष्टि की रचना हुई थी। पहली नवरात्रि में मां शैलपुत्री, दूसरे में मां ब्रहाचारिणी, तीसरे में मां चंद्रघंटा, चौथे में कूष्माण्डा, पांचवें में मां स्कन्दमाता, छठे में मां कात्यायनी, सातवें में मां कालरात्री, आठवें में मां महागौरी, नवें में मां सिद्विदात्री का पूजन किया जाएगा।
कलश स्थापना मुहूर्त
नवरात्र पर कलश स्थापना 13 अप्रैल को सुबह 5:45 बजे से प्रातः 9:59 तक लोग घरों और मंदिरों में कर सकेंगे। इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त 11:41 से 12:32 तक रहेगा, यह मुहूर्त भी पूजा के लिए सर्वोत्तम रहेगा। नवरात्र पर देशभर के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।

🙏 9162925266 🙏
🌹 पं० गोपाल मिश्र 🌹

Leave a Comment

64 + = 74