चेन्नई सुपरकिंग् IPL 2023 के फाइनल में पहुंची |
चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स IPL 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। चेन्नई ने मंगलवार को अपने होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-1 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया।
महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने सबसे ज्यादा 10वीं बार IPL फाइनल में जगह बनाई है। खिताबी मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच में हार के बावजूद गुजरात की टीम फाइनल की रेस में बरकरार है। गुजरात को अब बुधवार को होने वाले एलिमिनिटेर-1 की विजेता टीम से खेलना होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है।
गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के हीरो ऋतुराज गायकवाड़ रहे। उन्होंने 44 बॉल पर 60 रन की अहम पारी खेली
अब मैच के टर्निंग पॉइंट्स से…
CSK की ओपनिंग पार्टनरशिप टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 87 रन की पार्टनरशिप की, जिसके सहारे टीम ने 20 ओवर में 172 रन बनाए।
मिडिल ओवर्स में फंसे टाइटंस 173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद 11 से 15 ओवर के बीच 4 और विकेट गंवा दिए। जडेजा ने 11वें और 13वें ओवर में दसुन शनाका और डेविड मिलर के विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर ही 2 विकेट ले लिए। इस दौरान टाइटंस ने शुभमन गिल और राहुल तेवतिया के भी बड़े विकेट गंवाए।
6 गेंद में शंकर और राशिद आउट आखिरी ओवरों में विजय शंकर और राशिद खान ने गुजरात को जीत की उम्मीद दी। लेकिन 18वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड ने डाइविंग कैच लेकर शंकर को पवेलियन भेजा। इसी ओवर में दर्शन नालकंडे रनआउट हुए और अगले ओवर में राशिद खान भी कैच आउट हो गए। इस तरह GT ने 6 गेंद में 3 विकेट गंवाए और मैच को अपने हाथ से गंवा दिया।
दो हजार के नोट बदलने के लिए स्टेट बैंक का बड़ा फैसला: किसी आईडी प्रूफ/पर्ची की जरूरत नहीं|
एनालिसिस: नियमित अंतराल पर विकेट गंवाकर हारी गुजरात
173 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट चेज करते हुए गुजरात की टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। टीम के 5 फिनिशर भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। नतीजा, टीम को पराजय का सामना करना पड़ा।
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई के ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
ऋतुराज गायकवाड (44 बॉल पर 60 रन) और डेवोन कॉन्वे (34 बॉल पर 40 रन) की जोड़ी ने 64 बॉल पर 87 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। बाद में रवींद्र जडेजा ने 16 बॉल पर 22 रन का योगदान दिया। अजिंक्या रहाणे और अंबाती रायडू ने एक समान 17-17 रन जोड़े।
गुजरात के शमी और मोहित शर्मा को 2-2 और दर्शन नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।
जवाबी पारी में गुजरात की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 38 बॉल पर 42 रन की पारी खेली, जबकि लोअर मिडिल ऑर्डर पर राशिद खान ने 16 बॉल पर 30 रन बनाए। दासुन शनाका ने 17 और विजय शंकर ने 14 रन का योगदान दिया।
चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और मथीस पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। तुषार देशपांडे को एक विकेट मिला। देखें चेन्नई-गुजरात मैच का स्कोरकार्ड
यहां जानिए कौन-कैसे आउट हुआ…?
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट…
पहला: तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर दीपक चाहर ने ऋद्धिमान साहा को पथिराना के हाथों कैच कराया।
दूसरा : छठे ओवर की आखिरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने हार्दिक पंड्या को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
तीसरा : 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने दासुन शनाका को तीक्षणा के हाथों कैच कराया।
चौथा: 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने डेविल मिलर को बोल्ड कर दिया।
पांचवां : 14वें ओवर की पहली बॉल पर दीपक चाहर ने शुभमन गिल को डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
छठा : 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने तेवतिया को बोल्ड कर दिया।
सातवां : 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर मथीस पथिराना ने विजय शंकर को गायकवाड के हाथों कैच कराया।
आठवां : 18वें ओवर की चौथी बॉल पर दर्शन नालकंडे रनआउट हो गए।
नौवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने राशिद खान को कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
दसवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर पथिराना ने शमी को दीपक चाहर के हाथों कैच कराया
बिहार स्टेट सबजूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 24 से सहरसा में शुरू
ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट
पहला: 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर नूर अहमद ने शिवम दुबे को बोल्ड कर दिए।
तीसरा : 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर नालकंडे ने रहाणे को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
चौथा: 16वें ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉन्वे को राशिद खान के हाथों कैच कराया।
पांचवां : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने अंबाती रायडू को शनाका के हाथों कैच कराया।
छठा: 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर मोहित शर्मा ने एमएस धोनी को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।
सातवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने रवींद्र जडेजा को बोल्ड कर दिया।
6 ओवर कॉन्टेस्ट में हावी रही CSK
पावरप्ले कॉन्टेस्ट में चेन्नई ने बाजी मारी। टीम ने पहले 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 49 रन बनाए, जबकि गुजरात ने 41 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए।
भारतीय महिला बेसबॉल टीम की जीत