विद्यालय में आयोजित कला प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा |

प्रदर्शनी में वर्ग आठवीं के श्रीकांत ने मारी बाजी |

बिक्रम :- प्रखंड के बाघाकोल स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आयोजित की गई कला प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने खूब बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया | आयोजित प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न पेंटिंग, प्रोजेक्ट, कलाओं एवं चित्रों के माध्यम से अपनी मेधा का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किए, आयोजित कला प्रदर्शनी में आठवीं के श्रीकांत, द्वितीय प्रियंशु एवं हरेराम तथा तृतीय स्थान नौवीं के सोनल एवं श्रेया ने हासिल किए |मौके पर उपस्थित छात्रों एवं शिक्षको को संबोधित करते हुए विद्यालय के कॉर्डिनेटर गोपाल विद्यार्थी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम बच्चों की मेधा को निखार सकते हैं, वहीं उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय विगत सत्र में विभिन्न खिताबों को अपने नाम कर यह साबित कर दिया है कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं उन्होंने य़ह भी दावा किया कि आगे भी हम अपना स्थान सुरक्षित रखेंगे सभी शिक्षको, छात्रों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रशासन का सहयोग इसी तरह बना रहे |मौके पर श्रुति लेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें वर्ग सातवीं के रौशन ने प्रथम स्थान हासिल किया | सभी विजेताओं को विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार, बिजेंद्र प्रसाद, सुमन, रिंकू, संजीव एवं विभा द्वारा मेडल, सर्टिफिकेट आदि देकर सम्मानित किया गया | विद्यालय की प्राचार्या डॉ नीना कुमार ने प्रदर्शनी एवं आयोजित प्रतियोगिता की सराहना की साथ ही बच्चों को शुभकामनाये दी |

Leave a Comment

9 + 1 =